जल्द ही संगठन विस्तार होगा, उपचुनाव में मिलेगी जीत-रामेश्वर उरांव
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति डॉ. रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा अपनी कमेटी में किये गये फेरबदल के पूछे गये सवाल के जवाब में कहा है संगठन में फेरबदल स्वभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव ने संगठन की मजबूती को लेकर काफी बेहतर काम किया और कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नये लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।
डॉ. उरांव ने आज रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड के कांग्रेस प्रभारी के रूप में आरपीएन सिंह ने काफी बेहतर किया, इसलिए उन्हें फिर से जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उन्होंने भी यह आग्रह किया था कि आरपीएन सिंह को प्रदेश प्रभारी बने रहने दिया जाए, उनके राजनीतिक अनुभव और कार्य से संगठन को आने वाले समय में भी काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तार और गठन के मसले पर डॉ. उरांव ने कहा कि जल्द ही संगठन विस्तार का काम पूरा कर लिया जाएगा, कोरोना संक्रमण के कारण थोड़ी देर हुई, लेकिन अब वे खुद भी विभिन्न जिलों का भ्रमण कर संगठन को दुरुस्त करने में जुटे है। उन्होंने बताया कि आज भी वे बेरमो विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने वाले है, वे वहां प्रखंड स्तर के पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों पर चर्चा करेंगे। डॉ. उरांव ने कहा कि बेरमो और दुमका विधानसभा चुनाव में गठबंधन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चुनाव में सरकार की हार नहीं होती, पार्टी व संगठन की हार-जीत होती है और कांग्रेस पार्टी लिटमस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है।