गिरदावरी कार्य का निरीक्षण- मौके पर भुईयां पंजी से किया रकबे का मिलान 

रायपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में राजस्व और कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा किसानों के खेतों में मौके पर जाकर फसलों की गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बनाराकला में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर जाकर भुईयां पंजी से रकबे का मिलान किया। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य पूरी ईमानदारी पूर्वक समय-सीमा में पूरा करें। धान खरीदी में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसान से बात की और धान बेचने के बारे में पूछा। किसान के बताया कि पीडीएस में उनका पंजीयन नहीं हुआ है। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल पंजीयन किया जाए जिससे शासन की योजना का लाभ किसान को मिल सके। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, तहसीलदार अविनाश ठाकुर, नायब तहसीलदार रश्मि दुबे, राजस्व निरीक्षक शिवेन्द्र मिश्रा, पटवारी अनिल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रीसेंट पोस्ट्स