‘बेलबॉटम’ फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार ने किया डबल शिफ्ट में काम

-फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने कहा, खरा सोना हैं अक्षय कुमार
मुंबई । अक्षय कुमार 53 साल की उम्र में भी किसी न्यू कमर एक्टर को मात दे सकते हैं। दूसरे स्टार्स जहां एक साल में ज़्यादा से ज़्यादा दो फिल्में करते हैं, वहीं अक्की का ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अक्षय कुमार अपने काम करने के तरीके और अपने रुटीन से कभी समझौता नहीं करते। अक्षय इन दिनों स्कॉटलैंड में फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग कर रहे हैं। लॉकडाउन के बाद ये पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग के लिए कास्ट और क्रू स्कॉटलैंड गई है। वहां 14 दिनों के लिए सभी को क्वारंटीन होना पड़ा। उसी के बाद शूटिंग शुरू हुई। ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर की जेब पर खर्चे का ज़्यादा बोझ ना पड़े इसलिए अक्षय ने 8 घंटे काम करने वाला अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया ओर डबल शिफ्ट में काम किया। फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने कहा, ‘अक्षय के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। वो हमेशा हर किसी के बारे में सोचते हैं। फिर चाहे सेफ्टी का मामला हो या शूटिंग शेड्यूल, अक्षय कुमार खरा सोना हैं। अक्षय पूरे 18 साल बाद डबल शिफ्ट में काम कर रहे हैं। लोकल टीम के सपोर्ट से दो अलग-अलग यूनिट्स अक्षय के साथ मिलकर शूट कर रही है। अक्षय कुमार इससे पहले रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये फिल्म रिलीज़ के लिए अटकी पड़ी है। वहीं ‘लक्ष्मीबम’ फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।