छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े मरीज: पिछले 24 घंटों में सामने आए 3725 नए केस, 13 मरीजों की हुई मौत
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। एक दिन कम होते हैं तो दूसरे दिन फिर से मामले बढऩे लगते हैं। पिछले कुछ दिनों से आंकड़ों में कमी आई लेकिन दो दिनों से फिर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 3725 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान अस्पताल से 562 व होम आईलोशन से 1355 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। यादि पिछले 24 घंटों के दौरान 1917 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 13 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 108458 तक पहुंच गई है। अब तक 74537 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 877 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 33044 मरीजों का उपचार जारी है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर व बिलासपुर सहित अन्य जिलों में लॉकडाउन हटा दिया गया है। आज से सभी दुकानों को खोलने की इजाजद दे दी गई है। इधर लॉकडाउन लगने का कोई असर नहीं दिख रहा है। संक्रमण के मामलों में कमी आने के बजाए बढ़ते ही रहे। पिछले 24 घंटों के दौरान रायपुर से 590, दुर्ग से 519, जांजगीर से 240, रायगढ़ से 218, कोरबा से 178, बस्तर से 169, राजनांदगांव से 151, मुंगेली से 148, बिलासपुर से 143, बलौदाबाजार से 140, दंतेवाड़ा से 123, सरगुजा से 113, धमतरी से 106, सुकमा से 102, कवर्धा से 98, सूरजपुर से 95, बीजापुर से 93, बालोद से 75, कांकेर से 68, कोरिया से 68, कोंडागांव से 62, गरियाबंद से 57, महासमुंद से 52, जशपुर से 50, बेमेतरा से 39, बलरामपुर से 16 और नारायणपुर से 12 मरीज शामिल हैं।