पुरी तक जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का आंध्रप्रदेश के पलासा स्टेशन पर स्टॉपेज को लेकर दुर्ग भिलाई के आंध्र उत्कल वासियों की मांग
दुर्ग भिलाई। कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के बाद रेलवे ने देशभर में स्पेशल ट्रेनों की सेवा शुरू की। इनमें अहमदाबाद व गांधीधाम से पुरी तक जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनों को भी हरी झंडी मिली। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मंडल संभागीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य एवं आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष के उमाशंकर राव ने कोविड़-19 स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद – खुर्दा रोड (02844/02843) एवं गांधीधाम-खुर्दा रोड (02973/02974) को आंध्र प्रदेश पलासा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिये जाने की मांग की है। श्री राव से दुर्ग भिलाई के आंध्र ओडि़शा निवासियों की ओर से दुर्ग सांसद विजय बघेल सहित आंध्र प्रदेश राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य शाखा मंत्री सीधीरी अप्पल राजू तथा श्रीकाकुलम जिले के लोकसभा सांसद राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर पलासा रेलवे स्टेशन में उक्त दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज दिए जाने की मांग की है।
बता दें कि अहमदाबाद व गांधीधाम से निकलने वाली दोनों ट्रेने दुर्ग भिलाई रायपुर होते हुए आंध्रप्रदेश व ओडि़शा को जोड़ती हैं। विड़ंबना यह है कि उक्त ट्रेन को आंध्रप्रदेश के सबसे व्यसतम रेलवे स्टेशन पलासा में स्टॉपेट नहीं दिया गया है जबकि पूर्व में यह ट्रेल पलासा रेलवे स्टेशन पर रुकती थी। पलासा में स्टॉपेज नहीं होने से दुर्ग भिलाई सहित राजधानी के आंध्र व ओडि़शा वासियों को खासी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। उमाशंकर राव ने बताया कि वर्तमान में पलासा रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले व चढऩे वालों की यात्रियों की संख्या अत्याधिक है जिसे देखते हुए इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाना अति आवश्यक है। वर्तमान में श्रीकाकुलम का स्टॉपेज दिया गया है लेकिन श्रीकाकुलम व पलासा के मध्य 80 किलोमीटर का फासला है। श्रीकाकुलम में उतरने पर यात्रियों को पलासा व उसके आसपास लगे गावों में पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यही नहीं यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन किराए कि रूप में बड़ी राशि खर्च करनी पड़ रही है। इन परेशानियों को देखते हुए उमाशंकर राव ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर चर्चा का छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले आन्ध्र – उत्कल वासियों की भावनाओं से अवगत कराकर पलासा रेल्वे स्टेशन में यथावत पूर्व की तरह स्टॉपेज दिए जाने मांग की है।