ONLINE EXAM: समाप्ति तिथि समीप आते ही स्पीड पोस्ट के स्थान पर दूसरे विकल्प की मांग
रायपुर। ऑनलाइन परीक्षाओं की समाप्ति तिथि समीप आते ही स्पीड पोस्ट के स्थान पर दूसरे विकल्प की मांग भी सामने आने लगी है। छात्र संगठनों का कहना है कि जिस तरह से उत्तरपुस्तिकाएं वितरण के दौरान कॉलेजों में भीड़ एकत्र हो गई थी, उसी तरह से स्पीड पोस्ट करने के लिए भी डाकघरों में छात्रों की भीड़ उमड़ेगी। इसके अलावा उत्तर पुस्तिकाओं की मोटाई को देखा जाए तो एक छात्र को स्पीड पोस्ट के लिए 200 से 300 रुपए तक खर्चने पड़ेंगे। पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा छात्रों से परीक्षा फीस पहले ही ली जा चुकी है। ऐसे में यह अतिरिक्त भार छात्रों पर पड़ेगा। विभिन्न छात्रसंगठन इसके विरोध की तैयारी में आ गए हैं। व्यवस्था में बदलाव नहीं होने पर उन्होंने विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। वहीं प्रबंधन का कहना है कि उनके द्वारा स्पीड पोस्ट की व्यवस्था उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद ही की गई है। इसके पूर्व उनके द्वारा महाविद्यालयों में ही उत्तरपुस्तिका संग्रहण की व्यवस्था की गई थी। आदेश के बाद इसे रद्द किया गया। रविवि द्वारा इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ड्रॉप बॉक्स लगाने के सुझाव पर महाविद्यालय सहमत नहीं हैं। कॉलेजों का कहना है कि हर छात्र अपने सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाएं ड्रॉप बॉक्स में जमा करेगा। राजधानी के बड़े महाविद्यालयों में 3 हजार से अधिक छात्र हैं। इतने छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं के लिए बहुत बड़े डिब्बों की जरुरत होगी, जो की संभव नहीं है। उत्तरपुस्तिकाओं को डिब्बे में डालने के लिए भी छात्रों को आना पड़ेगा, इससे भी भीड़ लगेगी। इसके अलावा छात्र अथवा प्रबंधन के बाद इस बात की कोई पावती अथवा सबूत नहीं होगा कि उत्तरपुस्तिका जमा की गई है।