नशे में धुत 2 सिपाहियों ने युवक की बेदर्दी से की पिटाई, सिर पर मारी बीयर की बोतल, हालत गंभीर
रायपुर। राजधानी में एक तरफ खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। तो वही एक ईमानदार आरक्षक की ड्यूटी पर रोक लगाने के लिए छुटभैया नेता अथर प्रयास कर रहे है। मगर थाना प्रभारी और नगर पुलिस अधीक्षक की सहमति से आरक्षक को थाना ड्यूटी दी गई। राजधानी के कबीरनगर थाना क्षेत्र में नशे में धुत दो सिपाहियों ने एक युवक की बेदर्दी से पिटाई की और उसके सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। गंभीर हालत में युवक को कबीरनगर थाने लाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया। मामले में कबीरनगर थाना पुलिस को शुरू से लेकर अंत तक मारपीट करने वाले सिपाहियों को बचाते देखा गया। घायल युवक राहुल सिंह के बयान के आधार पर कबीरनगर थाने में सिपाही किशोर नायक और नितिन ठाकुर के खिलाफ और सिपाही किशोर नायक की रिपोर्ट पर राहुल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। देर रात एसएसपी अजय यादव ने दोनों सिपाही को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। ये घटना मंगलवार-बुधवार देर रात कबीर नगर थाना क्षेत्र अविनाश आशियाना की है। वहां गार्ड सुपरवाइजर राहुल सिंह बैठा था। इस दौरान गोलबाजार में पदस्थ नितिन ठाकुर और पुलिस लाइन का सिपाही किशोर नायक डायल-112 की गाड़ी से नशे की हालत में पहुंचे। राहुल और नितिन का पूर्व परिचय था। दोनों बात कर रहे थे इस दौरान किशोर नशे में धुत जोर-जोर से हल्ला करने लगा। राहुल ने ऐसा करने से रोका, तो सिपाही गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने राहुल को बेदर्दी से पीटा। बाद में उसके सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।