वन विभाग एवं नोवानेचर सोसायटी द्वारा शालेय विद्यार्थियों एवं आम जनता के लिए वन्यप्राणियों के प्रति जन जागरूकता हेतु आनलाइन प्रतिस्पर्धा का आयोजन

0

दुर्ग। दुर्ग वन मंण्डल द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वन्य प्राणियों के प्रति जनजागरूकता एवं संवेदनशीलता लाने के लिए शालेय विद्यार्थियों एवं आम जनता के लिए आॅनलाइन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 5 अक्टूबर को खुली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा, जिसमें शालेय विद्यार्थी एवं आम जनता प्रातः 11 बजे वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्जपदलनतसण्बवउध्ूपसककनतह के माध्यम से जुड़ सकते है। इसी प्रकार 6 अक्टूबर को ड्राईंग एवं पेटिंग प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उक्त वेबसाईट की लिंक सुबह 10ः55 पर खुलेगी। प्रतियोगी इसके अनुसार हिस्सा ले सकेंगे। ड्राईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपना नाम, कक्षा एवं विद्यालय का नाम सहित अन्य जानकारी स्कैन कर ईमेल आईडी कविकनतह/हउंपसण्बवउ .में भेज सकते है। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 8 अक्टूबर को वनमण्डल के कार्यालय में दोपहर 12 बजे पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स