बच्ची से गैंगरेप की घटना को छोटी बताकर घिरे मंत्री शिव डहरिया, अब दे रहे सफाई
रायपुर। रेप जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं पर भी बीजेपी और कांग्रेस ने राजनीतिक मुद्दा बना लिया है। प्रदेश के मंत्री शिव डहरिया ने हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना की छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुए सामूहिक दुष्कर्म से तुलना करते हुए कहा है कि हमारे यहां की घटना छोटी है। वह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साध रहे थे और इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। शिव डहरिया ने कहा, ‘एक बड़ी घटना हाथरस में हुई। क्यों रमन सिंह उस पर ट्वीट कर रहे हैं? एक छोटी सी घटना बलरामपुर में हुई। वह छत्तीसगढ़ की आलोचना के सिवा कुछ नहीं कर रहे हैं। बयान पर हंगामा होने के बाद मंत्री ने सफाई देते हुए कहा है, ‘मैंने रेप की घटना को छोटी घटना नहीं कहा था। रेप हमेशा बड़ी घटना होती है। मैंने उन घटनाओं के बारे में बात की थी जो रेप के बाद होती हैं। मेरे विचार रेप पर नहीं थे।
#WATCH Chhattisgarh Minister Shiv Dahariya speaks on ex-CM Raman Singh's tweet on rape in state's Balrampur "A big incident took place in Hathras, why is Raman Singh not tweeting? A small incident took place in Balrampur. He's doing nothing except criticising Chhattisgarh."(3.10) pic.twitter.com/FkOet64Ksp
— ANI (@ANI) October 4, 2020
रमन सिंह ने 2 अक्टूबर को एक ट्वीट में बलरामपुर में बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म की घटना को लेकर कहा, ‘छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नाबालिग के साथ हैवानों ने दरिंदगी की लेकिन कांग्रेस सरकार न्याय दिलाने की जगह मामले को दबाने में लग गईं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में यदि संवेदनाएं हों तो इस बेटी को भी न्याय दिलाने छत्तीसगढ़ आएं। भूपेश बघेल से जवाब मांगें? प्रदेश की बेटी को कब मिलेगा न्याय? रमन सिंह ने शिव डहरिया के ताजा बयान पर उन्हें घेरते हुए ट्वीट किया, ‘कांग्रेस छत्तीसगढ़ की विकृत मानसिकता देखिए! इन्हें छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं छोटी लगती हैं। राहुल गांधी जी बताएं क्या छत्तीसगढ़ में घट रही दुष्कर्म की घटनाएं आपके लिए भी छोटी हैं? ऐसी घटिया सोच वाले मंत्री को आप आज हटाएंगे या कल? आखिर कब होगा न्याय?