कोरोना का कहर: भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 74442 नए मामले

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 66 लाख के पार हो गई है। इसी बीच पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 74,442 नए मामले सामने आए हैं। रविवार की तुलना में नए मामलों में मामूली गिरावट आई है। वहीं 903 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है। रविवार को 75,829 नए मामले सामने आए थे। वहीं वायरस के कारण 940 मरीजों का मौत हुई थी। राहत की बात रही कि 76713 मरीज ठीक हो गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड के कुल मामले 66,23,816 हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,34,427 है जबकि 55,86,704 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे देश छोड़कर चले गए हैं। इसके अलावा वायरस के कारण कुल 1,02,685 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं सामने आए कोरोना के नए मामले और मौत के आंकड़े में रविवार की तुलना में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।