महापौर ने किया मल्टी डिलक्स प्रसाधन का लोकार्पण

हटरी बाजार में पहली बार बना मल्टी डिलक्स प्रसाधन
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के ब्राम्हणपारा वार्ड 32 के अंतर्गत हटरी बाजार पटवा लाईन में अब शहर की आम जनता के साथ ही हटरी बाजार के दुकानदारों को पटवा लाईन में प्रसाधन की सुविधा प्राप्त होगी। लगभग 4.75 लाख की लागत से महापौर निधि एवं पूर्व पार्षद स्व0 सोहन जैन की निधि से पटवा लाईन में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग मल्टी डिलक्स प्रसाधन का निर्माण किया गया। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज पटवा लाईन में प्रसाधन निर्माण लोकार्पण किया गया। इस दौरान सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारीगण ऋषभ जैन, दीपक साहू, जमुना साहू, भोला महोबिया, एल्डरमेन अजय गुप्ता, तथा निगम अधिकारी जितेन्द्र समैया, आर0के जैन, नागरिक जवाहर जैन, दिलीप बाकलीवाल, अकरम सौदागर, अमोल जैन, चंदप्रकाश जेन, संजय बनकर व अन्य उपस्थित थे।
इस मौके पर महापौर बाकलीवाल ने बताया माननीय विधायक अरुण वोरा जी के मार्गदर्शन में निरंतर विकास कार्य शहर में अब मूर्त रुप लेने लगा है। इस कड़ी में आज हटरी बाजार स्थित पटवा लाईन में मल्टी डिलक्स प्रसाधन का लोकार्पण आज किया गया। उन्होनें कहा नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा इंदिरा मार्केट के पार्किंग स्थल में बाजार आने वाले पुरुष, और महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है। परन्तु ब्राम्हण पारा वार्ड के अंतर्गत स्थित हटरी बाजार में एक भी जगह आम जनता के लिए प्रसाधन की सुविधा नहीं हैं। लम्बे समय से हटरी बाजार में प्रसाधन की आवश्यकता महसूस किया जा रहा था साथ ही आम जनता के द्वारा प्रसाधन निर्माण की मांग की जा रही थी। जबकि यह पटवा लाईन बरसों पुराना हटरी बाजार है हजारों की संख्या में यहाॅ दुकानें रोज लगती हैं और लाखों की संख्या में हटरी बाजार में अच्छी खासी भीड़-भाड़ भी रहता है परन्तु उनके प्रसाधन की व्यवस्था यहाॅ पर नहीं थी। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुये पटवा लाईन में प्रिटिंग प्रेस के बाजू महिला और पुरुष दोनों के लिए मल्टी डिलक्स प्रसाधन का निर्माण कराया गया है।