राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, रामविलास पासवान को अंतिम विदाई
नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का निधन हो गया। 74 वर्षिया पासवान पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे जिसके बाद गुरुवार शाम दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी। पासवान के निधन की सूचना के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर है।
शुक्रवार सुबह रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर एम्स से दिल्ली स्थित उनके आवास लाया गया। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी ने चिराग पासवान के कंधे पर हाथ रखकर ढांढस बंधाया।
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays last respects to Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan at the latter's residence.
The LJP leader passed away yesterday. pic.twitter.com/rDgRrHl7aT
— ANI (@ANI) October 9, 2020
जेपी नड्डा ने भी दी श्रद्धांजलि
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके आवास पर पहुंचकर रामविलास पासवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आपको बता दें कि जेपी नड्डा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल में रामविलास पासवान के सहयोगी रह चुके हैं।
Delhi: BJP national president JP Nadda pays last respects to Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan at the latter's residence.
The LJP leader passed away yesterday. pic.twitter.com/Q18dAPhm0c
— ANI (@ANI) October 9, 2020
शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज दोपहर पटना पहुंचेगा। उनका पार्थिव शरीर पार्टी प्रदेश कार्यालय में भी रखा जाएगा, जहां उनके समर्थक और उन्हें चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन करेंगे। कल यानि शनिवार को रामविलास पासवान का दाह संस्कार पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पार्टी नेता राजेंद्र विश्वकर्मा ने इसकी जानकारी दी।