गुरुद्वारा के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निगम ने की प्रारंभ

शेयर करें

दुर्ग।  शंकर नाला क्षेत्र में अतिक्रमण को हटा कर निर्धारित चौड़ाई के साथ नाला का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा । इसके लिए गुरुद्वारा के पास से लेकर संतरावाड़ी पुलिया तक तथा दुर्गा चौक से उरला तक लगभग 25 से 30 लोगों के सभी अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई आज से गुरुद्वारा के पास से प्रारंभ किया गया है।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बारिश के पानी निकासी के लिए शंकर नाला में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था नाला का निर्माण गुरुद्वारा पुलिया तक कर लिया गया था । विभागीय अधिकारी ने बताया बारिश के कारण नाला नाला निर्माण का कार्य रुका हुआ था । गुरुद्वारा पुलिया के पास से संतरा बाड़ी पुलिया तक तथा दुर्गा चौक से उरला तक 25 से 30 लोगों ने नाला क्षेत्र में टीन शेड व अन्य पक्का निर्माण कर बाथरूम और टॉयलेट बनाकर अतिक्रमण किए हुए हैं । सभी अतिक्रमणों को चिन्हित कर लिया गया है । जिसे आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आज से प्रारंभ की गई है । नाला क्षेत्र में जिन लोगों ने भी अतिक्रमण कर लिया है उन सभी से अपील है कि नुकसान होने के पूर्व अपंना अतिक्रमण सवयं हटा लेवें । अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा ।

You cannot copy content of this page