वार्ड 1 से 60 वार्डो में गठित दल करेगी असिसमेंट , बाफना पेट्रोल पंप का किया गया असिसमेंट

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में बड़े भवनों, काम्पलेक्स, व्यवसायिक परिसरों व आवासों का असिसमेंट किया जाएगा । इसके लिए निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा दल का गठन किया गया है। गठित टीम के सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, बाजार प्रभारी थान सिंग यादव, सहा0 राजस्व निरीक्षक शशी यादव ने आज बायपास रोड में स्थित बाफना पेट्रोल पंप का असिसमेंट किया गया। असिसमेंट में अतिरिक्त निर्माण की जानकारी मिली है। जिसके आधार पर बाफना पेट्रोल पंप को 1,03562 रु0 कर आरोपित किया गया है। आयुक्त के निर्देशानुसार इसी प्रकार शहर के अन्य निमार्णों का भी असिसमेंट कर टैक्स की राशि वसूली जाएगी।
इस संबंध में आयुक्त ने बताया कि निगम का टैक्स वसूली एजेंसी द्वारा जानकारी दी गई है। कि वार्ड 1 से 60 वार्डो का निरीक्षण कर निर्मित भवनों, काम्पलेक्स, व्यवसायिक परिसरों व अन्य निर्माण का निरीक्षण कर असिसमेंट किया जाना है। उन्होनें बताया कि अभी भी बहुत से लोगों द्वारा स्व-निर्धारण के तहत् स्व-विवरणी नहीं भरी गई है। एैसे करदाताओं के भवनों, निर्माण का निरीक्षण किया जाना है। आयुक्त बर्मन द्वारा निगम राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों कर्मचारियों की टीम गठित कर कार्य करने निर्देश दिये हैं। शहर के समस्त करदाताओं से अपील है कि वे अपने संपत्ति का स्व-विवरणी जल्द से जल्द भर कर कड़ी कार्यवाही से बचें ।