रायपुर रेलवे स्टेशन में मर्डर, खून से लथपथ मिली युवक की लाश, हत्या का 2 घंटे के भीतर खुलासा
रायपुर । जीआरपी और आरपीएफ थाने के पास गुरुद्वारे के सामने मंगलवार सुबह सड़क पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था। आशंका जताई जा रही है, कि धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की गई है। सड़क पर खून फैला था। यह भी आशंका है कि देर रात ही युवक को मार दिया गया। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है। इसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी। शव की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसका शव रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार सुबह सड़क पर पड़ा मिला। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। दिनांक 19-20.10.20 की दरम्यानी रात सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा के पास एक व्यक्ति खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा है।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल जाकर देखने पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था तथा मृतक के शरीर में कटने का निशान था, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक की किसी हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दिया गया है। घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी गंज को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना गंज की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मृतक की पहचान शंकर महानंद निवासी स्वीपर कालोनी सिद्धार्थ चैक टिकरापारा रायपुर के रूप में की गई जो घुमंतू प्रकार का व्यक्ति था तथा मृतक वर्तमान में कुछ दिनों से रात्रि में स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा के आसपास सोता था।
मृतक शंकर महानंद रायपुर के अलग – अलग थानों से नकबजनी/चोरी के कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध भी रह चुका था। टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर आसपास के लोगों से अज्ञात आरोपी के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने मंे सफलता प्राप्त हुई। टीम द्वारा आरोपी महेश यादव की पतासाजी प्रारंभ किया गया तथा घटना के 02 घंटे के भीतर ही टीम द्वारा आरोपी महेश यादव को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत सत्कार गली के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी महेश यादव भी घुमंतू प्रकार का व्यक्ति है जो घुम – घुम कर अपना जीवन यापन करता है तथा विगत कुछ दिनों से वह भी स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा के पास रात्रि में सोता था तथा आरोपी महेश यादव भी नकबजनी/चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुुका है। घटना दिनांक को आरोपी एवं मृतक के मध्य किसी बात को लेकर आपसी विवाद की तात्कालिक घटना हुई जिस पर आरोपी महेश यादव आवेश में आकर वहीं पास पड़े मुड़े हुये कैंची से मृतक शंकर महानंद पर वार किया जिससे मौके पर ही मृतक की फौत हो गई। आरोपी द्वारा हत्या की उक्त घटना को कारित करना करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना मंे प्रयुक्त कैंची को जप्त किया गया है एवं आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी- महेश यादव पिता श्याम लाल यादव उम्र 30 साल निवासी स्टेशन रोड़ गुरूद्वारा के पास गंज रायपुर।