भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा। नई दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। बताया गया है कि अब वे पहले से बेहतर हैं। हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल देव ने 1983 के विश्व कप में भारत को वेस्टइंडीज पर जीत दिलाई थी और देश को विश्व कप विजेता बनाया था। उन्होंने देश के हजारों युवाओं को क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया है।