वार्ड में बहा रहा था गंदगी, डेयरी मालिक पर लगाया गया 5000 रु0 जुर्माना
दुर्ग। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल द्वारा वार्ड 27 पोलसाय पारा वार्ड में गोबर, मूत्र बहाकर गंदगी फैलाने वाले डेयरी संचालक लक्ष्मण यादव के ऊपर कार्यवाही कर 5000 रु0 का जुर्माना लगाया गया ।
उल्लेखनीय है कि पोलसायपारा में लक्ष्मण यादव का भेैंस डेयरी है जिसके द्वारा निरंतर गोबर ओर मूत्र बहाकर वार्ड में गंदगी किया जा रहा है जागरुक वार्ड निवासियों ने निगम में शिकायत कर सफाई कराने की मांग की गई है। वार्ड नागरिक की शिकायत पर आज कार्यवाही कर डेयरी संचालक यादव को चेतावनी दी गई है कि दोबारा शिकायत मिलने और गंदगी बहाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान दरोगा राजू सिंग, सुपरवाईजर चुन्नी देवांगन व अन्य उपस्थित थे । समस्त शहर वासियों से अनुरोध है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है अतः किसी भी प्रकार से घर और दुकान का कचरा सड़क और नाली में फेक कर गंदगी न करें। चेतावनी के बाद भी यदि किसी के द्वारा कचरा फेका जाता तो इसकी सूचना शिकायत अवश्य देवें एैसे लोगों पर कार्यवाही की जाएगी ।