अवैध प्लाटिंग पर की गई र्कावाही, हटाये गये मार्ग संरचना और पोल्स

 

दुर्ग। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शहर के आउटर क्षेत्रों में हो रहे अवैध प्लाटिंगों पर कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत आज नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज फिर तीन स्थानों में हो रहे अवैध प्लाटिंग से मार्ग संरचना और लगाये गये पोल्स को हटाया गया। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा अवैध प्लाटिंगों पर कार्यवाही करने की गई गठित टीम द्वारा आज नयापारा और बघेरा वार्ड में कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन से एडीएम खेमलाल वर्मा, निगम भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, संयुक्त संचालक ग्राम निवेश विभाग विमल बागबैया, पटवारी दीप्ति देशमुख, प्रभारी भवन अधिकरी गिरीश दीवान, भवन निरीक्षक विनोद मांझी, एवं पुलिस बल मौजूद थे । आयुक्त बर्मन ने आम जनता से अपील कर कहा है कि वे किसी भी प्रकार से बिना अनुमति, स्वीकृति प्रक्रियाओं को पूरा किये बगैर रिक्त भूमियों में अवैध प्लाटिंग ना करें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही के वे स्वयं जिम्मेदार होगें।
उल्लेखनीय है कि बघेरा में रेल्वे क्रांिसंग के आगे दिलीप/मंगलू एवं अन्य के द्वारा खसरा क्रं0 163/3 में अवैध प्लाटिंग की मंशा से मार्ग संरचना कर पोल लगाये गये थे। इसी प्रकार नयापारा व बेलदार पारा में ओमप्रकाश सेन खसरा क्रं0 123, दिनेश कुमार एस.आर.एस.ए द्वारा खसरा क्रं0 29/28 में प्लाटिंग किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर आज दल द्वारा कार्यवाही करते हुये सभी अवैध प्लाटिंग के मार्ग संरचना और पोल को हटाने की कार्यवाही कर पंचनामा बनाया गया । इस दौरान प्रतीक दीक्षिम सहा0 संचालक ग्राम निवेश विभाग, टीकू राम सर्वेयर पटवारी, एवं अमर सिंग बघेल व अन्य उपस्थित थे।