नाटकीय लूट की झूठी रिपोर्ट का खुलासा, 36 घंटों में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। पुलिस को लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर द्वारा तत्काल आरोपियों को पकड़ने दिए गए थे निर्देश।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम,उप पुलिस अधीक्षक शौकत अली की टीम ने कार्यवाही शुरू की।  चर्चा के दौरान थाना प्रभारी लक्षमण कुमेटी ने बताया कि26/10/2020 को रात्रि लगभग 10:00 बजे प्राची अरुण साहू द्वारा नंदिनी हवाई अड्डा के पास दो मोटरसाइकिल में चार अज्ञात लड़कों द्वारा धक्का मारकर गिराकर जुपिटर की डिग्गी से 190000 लूट कर ले गई की रिपोर्ट नंदिनी थाना में दर्ज कराई गई।

जिस पर तत्काल नंदिनी थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर जिले में नाकाबंदी कराई गई सूचना पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम ,उप पुलिस अधीक्षक शौकत अली घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर प्रार्थी से पूछताछ की गई एवं बारीकी से निरीक्षण किया गया प्रार्थी द्वारा खुर्सीपार से अपने पिकअप वाहन के चालक रवि यादव से लगभग 200000 लेकर जुपिटर से आते समय हवाई अड्डा के पास घटना होना बताया घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम को तत्काल एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।

जिसमें थाना प्रभारी नंदिनी निरीक्षक लक्ष्मण कमेठी, निरीक्षक गौरव तिवारी,उप निरीक्षक अर्जुन पटेल एवं सिविल टीम के सदस्यों को शामिल करते हुए विवेचना आरंभ की गई खुर्सीपार से लेकर घटनास्थल पर लगभग 25 किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई एवं घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई प्रार्थी के बताय अनुसार स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे में भी प्रार्थी की उपस्थिति नहीं दिखी। प्रार्थी से बारीकी से पूछताछ करने पर लगातार बयान बदलने पर पुलिस अधिकारियों को घटना घटित होने पर संदेश हुआ। जांच के दौरान वाहन के चालक रवि यादव से पूछताछ की गई ।
पुनः प्रार्थी से कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर बताया कि उसके द्वारा स्वयं लूट की झूठी साजिश रची गई थी।प्रार्थी के बताए अनुसार उसके ऊपर 800000 का कर्ज है। जिससे वह बचना चाहता था इसलिए लूट की झूठी साजिश रचते हुए झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया प्रार्थी अरुण साहू द्वारा अपने ड्राइवर को षडयंत्र में शामिल करते हुए  200000 रकम देने बताने के लिए कहा गया।घटना से ठीक पहले लेनदार रवि जैन को पैसा लेकर निकल रहा ऐसा कहकर आश्वस्त किया था।

कुछ देर बाद ही स्वयं के साथ लूट की घटना को हो जाना बताया।और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया घटनास्थल से ही डायल 112 को डायल करना बताया जबकि प्रार्थी के द्वारा 112 को डायल किया ही नहीं गया था दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश अनुसार प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं उप पुलिस अधीक्षक शौकत अली की टीम द्वारा 36 घंटे के अंदर ही नाटकीय ढंग से की गई लूट की झूठी रिपोर्ट का खुलासा कर दिया गया प्रार्थी अरुण साहू के द्वारा झूठी रिपोर्ट करने पर इसके विरुद्ध थाना नंदिनी में पृथक से कार्रवाई की जा रही है।