बोरसी शिवमंदिर के पास कल लगेगा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य कैम्प

दुर्ग:  नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के बोरसी वार्ड 49 के स्लम बस्तियों में निवास करने वाले गरीब परिवारों का कल मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् जांच व परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाई का वितरण किया जावेगा। कल 6 नवंबर को वार्ड 18 औद्योगिक नगर दक्षिण में दुर्गा मंच के पास और वार्ड 7 किल्ला मंदिर लोधी पारा कसाई मोहल्ला के पास एम एम यू का कैम्प लगाया जाएगा। इस दौरान शासन की योजनाओं का लाभ देने मजदूर कार्ड बनाकर पंजीयन भी किया जावेगा ।
राज्य शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आज नगर निगम दुर्ग के गयानगर, पदम्नाभपुर, और औद्योगिक नगर वार्ड 17 में कुल 254 मरीजों की जांच कर 247 लोगों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। वहीं 51 मजदूरों का मजदूर कार्ड के लिए पंजीयन की गई। तथा 33 लोगों के खून जांच कर दवाई दिया गया । इस दौरान निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने पदमनाभपुर में एम एम यू कैम्प का अवलोकन किया गया। उन्होनें हितगग्राहियों को सुविधा मुहैया कराने निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी सुशील कुमार बाबर, सहा0 नोडल स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रीसेंट पोस्ट्स