कल बांसपारा में लगेगा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर
दुर्ग ! कल दिनांक 7 नवंबर को नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के पचारीपारा वार्ड 28 के बांसपारा दुर्गा मंच के पास, वार्ड 50 पूर्व शीतला मंदिर रेल्वे फाटक के पास, तथा वार्ड 19 शहीद भगत सिंह वार्ड दक्षिण आलू गोदाम के पास तथा वार्ड 32 ढीमर पारा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। चारों स्थल में प्रातः 8 बजे से 3 बजे तक डाक्टरर्स, नर्स व अन्य स्टाप मौजूद रहेगें। स्लम स्वास्थ्य शिविर में सर्दी, बुखार, खांसी, के अलावा डेंगू, मलेरिया, जैसे बीमारी की जांच करने ब्लड व शूगर की जांच निःशुल्क किया जावेगा। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने वार्डो के निवासियों से अपील कर कहा कि वे शासन की इस योजना व सुविधा का लाभ उठायें। अपना और परिवार के सदस्यों की निःशुल्क जांच कराकर दवाईयाॅ प्राप्त कर स्वस्थ रहें।
उल्लेखनीय है कि आज तीन स्थानों पर लगाये गये मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में 242 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें से 44 लोगों का खून जांच की गई । नोडल अधिकारी सुशील कुमार बाबर ने बताया इस दौरान शिविर स्थल में 70 लोगों का श्रम विभाग द्वारा मजदूर कार्ड के लिए पंजीकरण किया गया ।