गौठानों को बनाएं आत्मनिर्भर, गोधन न्याय योजना के बेहतरीन क्रियान्वयन पर रखें नजर

धमधा ब्लाक में चल रही विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने धमधा पहुंचे कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, अधिकारियों को दिये निर्देश, धान खरीदी की मुकम्मल तैयारी करें, अहिवारा में एनआरसी के लिए भेजें प्रस्ताव

दुर्ग ! गौठानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें। गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौठानों के आत्मनिर्भर होने का रास्ता तैयार हो गया है। गौठान समितियां जितने उत्साह से कार्य करेंगी, गौठानों की उतनी ज्यादा आर्थिक तरक्की होगी। इसके साथ ही गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधियों के काम भी आरंभ किये जा रहे हैं। गोधन न्याय योजना और स्वसहायता समूहों को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने के लिए तैयार करना ऐसे कार्य होंगे जिससे ग्रामीण विकास का मार्ग तेजी से प्रशस्त होगा। यह निर्देश कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने धमधा में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान दिये। कलेक्टर ने कहा कि गोबर खरीदी शेड्यूल के मुताबिक होती रहे। सभी वर्मी टैंकों में कंपोस्ट खाद बनाने का काम हो। डिकंपोजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। कंपोस्ट खाद के विक्रय के लिए निर्देश भेजे जा चुके हैं इसके मुताबिक इनका विक्रय करें। कलेक्टर ने कहा कि बिहान के अधिकारी देखें कि किस क्षेत्र में किस प्रकार के स्थानीय उत्पादों की जरूरत है। अभी दीवाली के मौके पर इन समूहों ने बेहतरीन उत्पाद तैयार किये हैं और दिखाया है कि किस प्रकार वे हुनर से भरे हुए हैं। ऐसे में अच्छा मौका है कि इनके उत्पादों की विविधता बढ़ाई जाए। इनकी पैकेजिंग आकर्षक की जाए। साथ ही इनके उत्पादों में किस तरह गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है। यह भी देखें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी की मुकम्मल तैयारी करें। जिन नई समितियों में धान खरीदी होनी है वहां भी धान खरीदी की पूरी व्यवस्था कर लें। किसानों को इस दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जहां-जहां चबूतरे बनाये जाने थे वे तैयार कर लिये जाएं। बारदाने वगैरह की पर्याप्त व्यवस्था हो।
अहिवारा में एनआरसी के लिए भेजें प्रस्ताव- बैठक में एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि धमधा ब्लाक में एनआरसी नहीं होने की वजह से कुपोषित बच्चों को दुर्ग भेजना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि अहिवारा में एनआरसी आरंभ करने के लिए प्रस्ताव प्रेषित करें। कलेक्टर ने सुपोषण मिशन के क्रियान्वयन पर भी जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि 32 आंगनबाड़ियों में शौचालय की जरूरत है। इस पर कलेक्टर ने प्रस्ताव भेजने कहा। उन्होंने कहा कि गृह भेंट एवं काउंसिलिंग जैसे विभिन्न माध्यमों से पेरेंट्स को जागरूक करें।
8 लाख सब्जी के पौधे तैयार- धमधा ब्लाक उद्यानिकी फसलों के मामले में काफी अग्रणी है। यहां हो रही विभागीय गतिविधियों एवं नवाचारों की जानकारी भी कलेक्टर ने ली। अधिकारियों ने बताया कि आठ लाख सब्जी के पौधे तैयार किये जा रहे हैं। इसके साथ ही आम, अमरूद, एप्पल बेर जैसे पौधे तैयार किये जा रहे हैं।
राजस्व न्यायालय के शेड्यूल में किसी तरह की कोताही न हो- कलेक्टर ने कहा कि राजस्व विषयों का समय पर निपटारा बेहद जरूरी है। राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इसमें किसी तरह की बाधा न आए। लोगों की समस्याओं का निराकरण न्यूनतम समय में करने की कोशिश करें।