भारत में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 50357 नए मरीज, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 84,62,081

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कमी व बढोत्तराी जारी है। किसी दिन मामले कम हो रहे हैं तो किसी दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच फिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 50,357 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले शुक्रवार को 47,638 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस अवधि के दौरान वायरस के कारण 577 मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को वायरस के कारण 670 मरीजों की जान गई थी। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है। आंकड़ों को देखें तो पिछले 6 माह में मौतोंं की संख्या लगातार कम हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 50,357 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 577 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 84,62,081 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 78,19,887 है। पिछले 24 घंटे में 53,920 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं।

लगातार कम हो रहे सक्रिय मामले
ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार छह लाख से नीचे बनी हुई है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,16,632 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 4,141 की कमी हुई है। वहीं, देश में अब तक कुल 1,25,562 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शनिवार को बताया कि छह नवंबर तक कोविड-19 के कुल 11,65,42,304 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 11,13,209 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।

6 माह में आधी हुई मौतों की संख्या
कोरोना वायरस से मरने वालों की स्थिति यह है कि बीते 6 महीने में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आधी हुई है। मई से लेकर अब तक मृत्यु दर में 50 की कमी दर्ज की गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बेहतर चिकित्सीय रणनीति और समय रहते निगरानी की बदौलत भारत एक समय बाद मौतों को नियंत्रण करने में कामयाब रहा है। आंकड़ों के अनुसार, 1 मई को देश में कोरोना वायरस मौतों की दर 3.8 प्रतिशत थी जो अब 1.49 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में यह मृत्यु दर 1.48 फीसदी जीत दर्ज की गई है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पाल का कहना है कि राज्यवार निगरानी का नतीजा है कि मरीजों को समय रहते उपचार दिया गया।