ग्रामीण की बाइक की डिक्की से बदमाशों ने किया 60 हजार पार
भिलाई: अहिवारा मुख्य बाजार में दिन-दहाड़े उठाईगिरी होने से सनसनी फैल गई। पीडि़त अहिवारा के मुख्य मार्केट में एक ज्वेलर्स दुकान गया था। जहां बाइक को खड़ी कर दिया। इधर रेकी कर रहे बदमाशों ने बाइक की डिक्की से 60 हजार रुपए पार कर दिया। बाइक से भागते समय बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रकरण दर्ज कर पुलिस हुलिए के आधार पर पतासाजी कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह अहिवारा की है। पीडि़त की शिकायत के बाद अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
बाइक की किस्त चुकाने निकाला था पैसा
नंदिनी टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे ग्राम बानबरद निवासी प्रकाश खुटेल( 43वर्ष) ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 60 हजार रुपए नगद रकम निकाला। बाइक की किस्त चुकाने के लिए पैसे को रूमाल में पासबुक के साथ लपेटकर बाइक की डिक्की में रखा था। अहिवारा के महावीर ज्वेलर्स के सामने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दुकान गया। जब वापस आया देखा तो डिक्की खुली हुई थी। रुमाल में लपेटा हुआ पैसा गायब हो गया था। पीडि़त ने आस-आस तलाश की लेकिन वहां कोई नहीं मिला। दोपहर बाद नंदिनी थाना पहुंचकर उठाईगिरी की शिकायत दर्ज कराई।
ट्रैफिक पुलिस ने पेश की इमानदारी की मिशाल
भिलाई के ट्रैफिक आरक्षक कुलेश्वर साहू और शिव मिश्रा पैसा निकलने गए। एसबीआई एटीएम मशीन में 8 हजार रुपए फंसे हुए मिले। दोनों आरक्षकों ने तत्काल पैसे को उठाया और बैंक जाकर प्रबंधक को सौंप दिया। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। सुपेला चौक एसबीआई एटीएम में 8 हजार रुपए फंसा हुआ था। पैसे को कार्यालय लाए। बंैक के शाखा प्रबंधक अर्जुन बुरूंली सेक्टर-1 को सूचना दी। उन्हें आकाश गंगा जोन कार्यालय में बुलाकर 8 हजार रुपए सुपुर्द कर दिया। दोनों आरक्षकों की इमानदारी देखकर डीएसपी ने उन्हें शाबासी दी।