ट्रांसपोर्टर बनकर पेट्रोल पम्प से ठगी करने वाला नटवरलाल रायपुर से गिरफ्तार, 8 मामलों का खुलासा, नगद 1,21,000 ₹ बरामद

भिलाई: दिनांक 31.10.2020 को नंदिनी थाना क्षेत्र के सेमरिया पेट्रोल पम्प में एक अज्ञात व्यक्ति व्दारा स्वयं को ट्रांसपोर्टर बताकर 40000 / – की ठगी किया गया था , तुरन्त बाद एक हाईवा ट्रक ड्राईवर से 9000 / -रूपये की भी ठगी की गयी थी । थाना नंदिनी में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था । घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक , दुर्ग श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के व्दारा निर्देशित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय , दुर्ग श्री शौकत अली तथा निरीक्षक लक्ष्मण कुमेटी , थाना प्रभारी नंदिनी को घटनास्थल निरीक्षण हेतु भेजा गया था । वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु सीसीटीवी कैमरा एवं और प्राप्त हुलिया के आधार पर जिले के सभी थानों को निर्देशित किया गया था । प्रार्थी व्दारा अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गयी थी , जिससे तरीका वारदात से पूर्व में इस प्रकार से घटित घटनाओं के संबंध में भी जानकारी एकत्रित की गयी । जिस पर अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी इसी तरीका वारदात से पूर्व में नंदिनी में ही घटना कर चुका है । आसपास के जिलों में पता करने पर उक्त सन्देही व्यक्ति व्दारा जिला राजनांदगांव के डोंगरगांव तथा बालोद के गुण्डरदेही में भी इसी तरीका वारदात से घटना करने की पुष्टि हुई । तत्पश्चात् श्री प्रशांत कुमार ठाकुर , पुलिस अधीक्षक , दुर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , शहर दुर्ग श्री रोहित कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , दुर्ग श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं श्री शौकत अली उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय , श्री प्रवीर चन्द्र तिवारी उप पुलिस अधीक्षक काईम के मार्गदर्शन में सउनि पूर्ण बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम एवं तकनीकी विश्लेषण हेतु साईबर के साथ गठित की गयी । टीम व्दारा लगातार सन्देही के घर एवं आने जाने वाले स्थलों पर दबिश दी गयी । इसी दौरान पतासाजी में लगी टीम को सन्देही के भनपुरी रायपुर में देखे जाने की सूचना प्राप्त हुयी थी । इस सूचना पर भनपुरी तिराहा के पास सउनि पूर्ण बहादुर , आरक्षक जुगनू सिंह , आर . संतोष गुप्ता एवं आ . अनूप शर्मा व्दारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । सन्देही कुणाल सिंहा से अहिवारा नंदिनी में ठगी किये गये रकम 10000 / – रूपये , हाईवा चालक गिरोला नंदिनी से ठगी का 9000 / – सेमरिया पेट्रोल पम्प का 40000 / – रूपये , बालोद गुण्डरदेही का 22000 / – रूपये , राजनांदगांव डोंगरगांव का 20000 / – रूपये तथा कबीरधाम का 20000 / – रूपये इस प्रकार 1,21,000 / – रूपये नगद भी बरामद किया गया । सन्देही कुणाल सिंहा व्दारा पेट्रोल पम्प पर अपने आप को ट्रांसपोर्टर बताकर सरहदी जिलों में घटना करने की जानकारी प्राप्त हुयी है , जिससे पूछताछ की जा रही है और भी घटनाओं के खुलासा होने की संभावना है । सन्देही पूर्व में राजनांदगांव तथा दुर्ग जिला में जेल में भी निरूद्ध रहा है।