PM मोदी ने गुजरात और राजस्थान में दो आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन किया, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आयुर्वेद दिवस पर राजस्थान और गुजरात में दो आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन किया। बता दे कि गौरतलब है कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपनी निजी विचारधारा को राष्ट्रहित से ऊपर न रखने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “किसी एक बात जिसने हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है- वो है राष्ट्रहित से ज्यादा प्राथमिकता अपनी विचारधारा को देना। क्योंकि मेरी विचारधारा ये कहती है, इसलिए देशहित के मामलों में भी मैं इसी सांचे में सोचूंगा, इसी दायरे में काम करूंगा, ये गलत है।”

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान में विचारधार को लेकर कट्टरता दिखाने वालों के लिए खास संदेश छिपा रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज तक आपके विचारों की, डिबेट की, डिस्कसन की जो भूख साबरमती ढाबा में मिटती थी, अब आपके लिए स्वामी जी की इस प्रतिमा की छत्रछाया में एक और जगह मिल गई है। उधर, प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मूर्ति का अनावरण होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेएनयू के छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “मेरी कामना है कि जेएनयू में लगी स्वामी जी की ये प्रतिमा सभी को प्रेरित कर सतत आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करे।”