रेलवे ने रद्द कीं 3090 मालगाडिय़ां, 1670 करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली (एजेंसी)। पंजाब में बीते 50 दिन से चले आ रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे को 1,670 करोड़ का नुकसान हुआ है। यह नुकसान 1,986 यात्री ट्रेनों और 3,090 मालगाडिय़ों को रद्द करने की वजह से हुआ है। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल ट्रेन सेवाएं राज्य में निलंबित रहेंगी। केवल मालगाडिय़ों की बहाली के प्रदर्शनकारियों के प्रस्ताव को रेलवे ने सिरे से ठुकरा दिया है।प्रदर्शनों के चलते रेलवे को रोजाना मालभाड़े में करीब 36 करोड़ का नुकसान हो रहा है। एक अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच मालभाड़े में भारी नुकसान हुआ है। जरूर वस्तुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाने वाली कई ट्रेनें पंजाब के बाहरी हिस्सों में फंसी पड़ी हैं। कोयले की 520 रैकों की पंजाब के पांच बिजली संयंत्रों को आपूर्ति की जानी थी, मगर फंसी होने के नाते 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

अन्य मालगाडिय़ां जो रद्द हुई हैं, उनमें स्टील की 110 रैक (अनुमानित नुकसान 120 करोड़), सीमेंट की 170 रैक (अनुमानित नुकसान 100 करोड़), राख की 90 रैक (नुकसान 35 करोड़), अनाज की 1,150 रैक (नुकसान 550 करोड़), खाद की 270 रैक (नुकसान 140 करोड़), पेट्रोलियम की 110 रैक (नुकसान 40 करोड़)। कई तरह की वस्तुओं से भरे करीब 600 कंटेनरों से लदी ट्रेनों को रद्द करने से 120 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।इसके अलावा 70 और मालगाडिय़ों के निलंबन से 15 करोड़ का नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों के संरक्षण के लिए लाए गए तीन कानूनों के विरोध में पंजाब में किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं और रेलवे का चक्काजाम किए हुए हैं।