कल हरनाबांधा तालाब के पास सहित 3 स्थानों पर लगेगा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर, 217 लोगों की जांच कर 182 लोगों को निःशुल्क दवाई दिया गया
दुर्ग। छ.ग. शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप शहर में आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में कल 18 नवंबर को प्रातः 8 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक शंकर नगर पूर्व हरनाबांधा तालाब के पास, वार्ड 40 सुराना कालेज वार्ड इंदिरा कालोनी में, वार्ड 15 सिकोला बस्ती दक्षिण श्रमिक भवन में और वार्ड क्रं0 2 राजीव नगर यादव भवन में शिविर लगाया जाएगा। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने इन वार्डो के निवासियों से अपील कर कहा है कि वे माननीय मुख्यमंत्री जी के इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठायें। अपने व अपने परिवार के सदस्यों का निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच कराकर निःशुल्क दवाई प्राप्त करें। साथ ही शिविर में श्रम विभाग द्वारा गरीब परिवारों को समृद्ध बनाने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने मजदूर कार्ड बनाकर उनका पंजीयन किया जा रहा है। अतः इसका अधिक से अधिक संख्या में लाभ अवश्य उठायें।
उल्लेखनीय है कि आज निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा तकियापारा, कचहरी वार्ड, सिकोला भाठा, और नयापारा वार्ड में आयोजित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया गया। उन्होनें इस दौरान चिकित्सा विभाग और श्रम विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें कल की पूरी तैयारी करने कहा। उन्होनें कहा किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई परेशानी न हो योजना की पूरी जानकारी देकर उनका पंजीयन किया जावे। उनके स्वास्थ्य की जांच कर पूरा विश्वास के साथ उन्हें दवाई का वितरण करें । आज शिविर में 217 मरीजों का परीक्षण कर 23 लोगों के खून जांच किया गया । इसके अलावा 182 लोगों को निःशुल्क दवाई का विरतण किया गया। इस दौरान 19 लोगों का मजूदर कार्ड बनाकर पंजीयन किया गया।