छठ पूजा को लेकर तालाबों का सफाई अभियान

भिलाई नगर/ कोरोना एवं एस.ओ.पी. के विभिन्न मापदंडों का पालन करते हुए तालाबों में छठ पूजा मनाए जाने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दिए जाने के उपरांत, निगम प्रशासन तालाब परिसर की सफाई में युद्ध स्तर पर जुट गया है! आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने छठ पर्व को देखते हुए तालाबों की सफाई कराने के निर्देश दिए है! जोन के स्वास्थ्य प्रभारी की अगुवाई में तालाब परिसर की सफाई के लिए आज सुबह से ही स्वच्छता कर्मचारी तालाबों में पहुंच गए और सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया है! तालाबों के साथ ही आसपास की नालियों की भी सफाई की जा रही है! कुछ तालाबों में नालियों के माध्यम से पानी तालाबों में मिलती है, इन नालियों की सघन सफाई की जा रही है! तालाबों के शुद्धिकरण के लिए ब्लीचिंग पाउडर, एलम, चूना इत्यादि का उपयोग किया जा रहा है! तालाबों में नीचे उतरने के लिए बनाए गए सीढ़ियों की सफाई की जा रही है ताकि पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं को बधाई दी है! छठ पूजा के लिए तालाबों की सफाई का अभियान लगातार जारी रहेगा, जिन-जिन तालाबों में छठ पूजा किया जाता है उन तालाबों में विशेषकर सघन रूप से सफाई किया जा रहा है, सफाई के पश्चात चुना लाइनिंग भी किया जाएगा! तालाबों में विद्युत, पानी टैंकर जैसे आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए है! तालाबों में वेदी बनाने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है!
इन तालाबों की हो रही है सफाई जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र में स्मृति नगर पुलिस चौकी के पास स्थित अटल बिहारी वाजपेई सरोवर, वार्ड क्रमांक 4 सुपेला संजय नगर स्थित तालाब, वार्ड क्रमांक 6 शीतला तालाब, वार्ड क्रमांक 7 दाऊबाड़ा तालाब, आमा तलाब, वार्ड क्रमांक 9 लिम्हा तालाब, नेहरू नगर भेलवा तालाब ( गुरु नानक देव सरोवर), हुडको स्थित तालाब! जोन क्रमांक 2 अंतर्गत कुरूद नकटा तालाब (वर्तमान नाम देवदास बंजारे तालाब ), कैंप वन स्थित तालाब, घासीदास नगर स्थित तालाब एवं वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड स्थित सूर्यकुंड तालाब! जोन क्रमांक 3 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 बैकुंठ धाम स्थित तालाब एवं वार्ड क्रमांक 50 सेक्टर दो स्थित तालाब! जोन क्रमांक 4 अंतर्गत बापू नगर स्थित तीन तालाब (वर्तमान नाम महात्मा गांधी सरोवर), वार्ड क्रमांक 28 दर्री तलाब (वर्तमान नाम शहीद चुम्मन यादव सरोवर), वार्ड 28 सूर्यकुंड तालाब, वार्ड क्रमांक 29 स्थित तालाब, वार्ड क्रमांक 38 निगम कार्यालय के पीछे स्थित तालाब ( वर्तमान नाम शहीद वीर नारायण सिंह सरोवर)! इन सभी तालाबों की सफाई आज से प्रारंभ कर दी गई है!