विधायक, महापौर ने पार्षदों को दिये मास्क और सेनिटाईजर
दुर्ग! नगर निगम सीमा क्षेत्र के विभिन्न तालाबों में होने वाली छठ पूजा की तैयारी का आज विधायक अरुण वोरा, एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने पुजेरी तालाब, कसारीडीह तालाब, माता तालाब पहुॅचकर निरीक्षण किया गया । इस दौरान तालाबों की साफ-सफाई और व्यवस्था में जुटे पार्षद अरुण सिंह, शिवेन्द्र परिहार आदि को विधायक और महापौर ने छठ पूजा स्थल पर सोशल डिस्टेंस बनाने के साथ ही यहाॅ आने वाले प्रत्येक लोगों को मास्क पहनाकर आने और सेनिटाईजर लगाकर प्रवेश करने के लिए मास्क और सेनिटाईजर वितरित किये । उन्होनें कहा कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं एहतियात बरतना आवश्यक है । धार्मिक पर्व छठ पूजा से लोगों की आस्था जुड़ा हुआ है। अतः छठ पूजा के साथ ही संक्रमण से बचाव भी जरुरी है। सभी वार्ड जनप्रतिनिधि अपने-अपने वार्ड के तालाबों में बेदी निर्माण कराकर सुरक्षित रुप से पूजा अर्चना कराकर त्यौहार को मनायें। उन्होनें छठ मइया से प्रार्थना कर शहर की सुख समृद्धि की मंगल कामना किये । इस दौरान एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, देवेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व अन्य उपस्थित थे ।