स्लम स्वास्थ्य शिविर में बुखार, हाथ-पैर दर्द, खुजली शूगर की दवाई किया गया वितरण

दुर्ग ! सारथी पारा निवासी बलदेव साहू ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में पहुॅचकर खुजली की जांच कराकर निःशुल्क दवाई लिया। उसने बताया वह खुजली से काफी परेशान है, जिला अस्पताल जाने घर से निकला था । आंगनबाड़ी के पास स्वास्थ्य शिविर की जानकारी मिलने पर यहाॅ आकर दवाई लिया है । नगर निगम के गुरुघासीदास वार्ड, मोहन नगर वार्ड, सिकोला बस्ती वार्ड व सारथीपारा में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में 164 मरीज शिविर का लाभ उठायें। 30 लोगों का टेस्ट लिया गया, 144 लोगों की जांच कर उन्हें सर्दी, बुखार, शूगर, हाथ-पैर दर्द आदि की निःशुल्क दवाई दी गई । 13 लोगों का मजदूर कार्ड पंजीयन किया गया ।
कल दिनांक 20 नवंबर को वार्ड 25 गायत्री मंदिर वार्ड के ग्रीन चैक के पास झोपड़पट्टी बस्ती में, वार्ड 46 पदमनाभपुर पूर्व अली गैरेज के पास, वार्ड क्रं0 17 औद्योगिक नगर उत्तर दुर्गा मंच शांति नगर में, तथा मठपारा वार्ड 4 गयानगर मुक्तिधाम के पास मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। वार्ड निवासियों से अपील है कि वे अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य की जांच कराकर निःशुल्क दवाई एवं परामर्श लेकर सुविधा और व्यवस्था का लाभ उठायें ।