रविवार को अंबेडकर आवास के पास स्लम स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निगम के स्लम क्षेत्र के निवासियों को स्वास्थ्य शिविर का बेहतर लाभ देने के लिए कल शनिवार के स्थान पर दिनांक 22 नवंबर रविवार को विभिन्न चार स्थानों पर स्लम स्वास्थ्य शिविर एवं मजदूर कार्ड पंजीयन का कार्य किया जावेगा । इसके अंतर्गत वार्ड 18 औद्योगिक नगर वार्ड मैं वाल्मीकि अंबेडकर आवास के पास शिविर लगाया जाएगा आवास के निवासरत गरीब परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी इसके अलावा पोलसायपारा वार्ड गौरा चौराहा के पास नमक फैक्ट्री वार्ड 49 बोरसी शिव मंदिर आंगनवाड़ी के पास और वार्ड 7 श्री राम मंदिर वार्ड कसाई मोहल्ला लुचकी पारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । इन सभी वार्डों के निवासियों से अपील है कि रविवार के दिन आपके वार्ड क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर और मजदूर कार्ड पंजीयन का कार्य के लिए शिविर का आयोजन किया गया है शासन की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
नगर निगम दुर्ग के द्वारा आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर और मजदूर कार्ड पंजीयन कार्य शिविर में 178 लोगों ने सामान्य बीमारी की जांच कराकर दवाई चिकित्सकों से लिए तथा कुल 196 लोगों का नाम दर्ज किया गया । वहीं 24 लोगों ने मजदूर कार्ड का पंजीयन कराये । महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने वार्ड निवासियों से अपील कर कहा है कि स्लम बस्तियों के लोग सुबह से अपनी रोजी मंजूरी के लिए कार्य पर निकल जाते हैं और शाम को वापस होते हैं उन्हें अपने स्वास्थ्य की जांच राने समय नहीं मिलता इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 21 नवंबर के स्वास्थ शिविर और मजदूर कार्ड पंजीयन कार्य को स्थगित कर रविवार के दिन किया जा रहा है ताकि उन स्लम बस्तियों के निवासी स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठा सके अपना और अपने परिवार के लोगों की जांच करा कर निशुल्क दवाई प्राप्त कर सकें । मजदूर कार्ड का पंजीयन कराकर शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें ।