कोरोना केस : प्रदेश में पिछले 24 घंटो में सामने आए 1829 नए मरीज, 15 की हुई मौत

रायपुर। प्रदेश में वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1829 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 22815 हो गए हैं।

आज 1829 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 827 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 130, राजनांदगांव 155, बालोद 98, बेमेतरा 35, कबीरधाम 36, रायपुर 220, धमतरी 58, बलौदाबाजार 93, महासमुंद 92, गरियाबंद 26, बिलासपुर 119, रायगढ़ 167, कोरबा 153, जांजगीर-चांपा 149, मुंगेली 29, जीपीएम 5, सरगुजा 43, कोरिया 20, सूरजपुर 28, बलरामपुर 17, जशपुर 35, बस्तर 25, कोंडागांव 9, दंतेवाड़ा 29, सुकमा 12, कांकेर 30, नारायणपुर 3, बीजापुर 10 अन्य राज्य 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आज कुल 15 कोरोना मौतें हुई हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 227326 संक्रमित मिले है,जिसमें 201744 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।2767 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 22815 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1829 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 22815 हो गए हैं।

आज 1829 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 827 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 130, राजनांदगांव 155, बालोद 98, बेमेतरा 35, कबीरधाम 36, रायपुर 220, धमतरी 58, बलौदाबाजार 93, महासमुंद 92, गरियाबंद 26, बिलासपुर 119, रायगढ़ 167, कोरबा 153, जांजगीर-चांपा 149, मुंगेली 29, जीपीएम 5, सरगुजा 43, कोरिया 20, सूरजपुर 28, बलरामपुर 17, जशपुर 35, बस्तर 25, कोंडागांव 9, दंतेवाड़ा 29, सुकमा 12, कांकेर 30, नारायणपुर 3, बीजापुर 10 अन्य राज्य 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आज कुल 15 कोरोना मौतें हुई हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 227326 संक्रमित मिले है,जिसमें 201744 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।2767 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 22815 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

रीसेंट पोस्ट्स