कोरोनावायरस: 24 घंटे में मिले 44489 मरीज, 20 राज्यों में दूसरी लहर की आहट
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 92 लाख 66 हजार 706 हो गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 44 हजार 489 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान 36 हजार 367 लोग ठीक हुए. 524 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 35 हजार 223 हो गई है, जबकि 86 लाख 79 हजार 138 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 4 लाख 52 हजार 344 मरीजों का इलाज चल रहा है.
20 राज्यों में दूसरी लहर की आहट
देश में अब 20 राज्य ऐसे हैं जहां एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से बढ़नी शुरू हो गई है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल जैसे प्रदेश शामिल हैं.