खड़ी ट्रक माल समेत चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। खड़ी ट्रक को माल समेत चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध कायम किया है।घटना का खुलासा करते एएसपी रोहित झा ने बताया कि 8 नवम्बर की रात साईं लीला धर्मकांटा तिरंगा चौक खुर्सीपार के पास ट्रक को खड़ा किया गया था। ट्रक में वायर बंडल लोड था। अज्ञात चोर ने ट्रक को माल समेत पार कर दिया। ट्रक चालक व मालिक भगवती टंडन ने 7 नवम्बर को गोदावरी इस्पात सिलतरा रायपुर से एचबी वायर 26.63 टन 11 लाख रुपये का माल लोड किया था। ट्रक को उक्त धर्मकांटा में खड़ी कर चालक अपने घर कल्याण नगर छावनी चला गया। ट्रक को हथखोज स्थित फैक्ट्री में माल को खाली करना था। लेकिन दूसरा दिन रविवार होने की वजह से माल फैक्ट्री में नही उतर पाया। सुबह चालक धर्मकांटा ट्रक लेने पहुचा मगर ट्रक को नही पाकर परेशान हो गया। आसपास खोजबीन करने के बाद ट्रक नही मिलने पर घटना की शिकायत खुर्सीपार पुलिस थाने में दर्ज कराया।

खोजबीन में पुलिस की टीम लगी रही सूचना मिला कि ट्रक को तिरंगा चौक खुर्सीपार से पावर हाउस के रास्ते दुर्ग की ओर ले जाया गया है। फिर पुलिस ने रास्ते मे लगे सीसी कैमरों को बारीकी से चेक किया। आरोपियों ने टोल बचाने दुर्ग के रास्ते स्टेशन होते हुए पुलगांव चौक अंजोरा गया मगर आगे टोल पड़ने के कारण आरोपी ने राजनांदगांव की तरफ लेकर गए। पुलिस ने सीसी कैमरे के फुटेज को खंगालने पर पता चला कि ट्रक में डीजल डालने बाइक में युवक पहुचे है, क्योंकि ट्रक में डीजल पहले से नही था। बाइक को देखने के बाद पुलिस की टीम खोजने में जुट गई। इस दौरान पतासाजी करने पर पता चला कि उक्त बाइक में मुरम खदान फरीद नगर सुपेला निवासी सतपाल सिंह उर्फ सोनी 28 वर्ष था जो आपराधिक किस्म के होने की जानकारी मिली। उसे पकड़ने के बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि अपने अन्य साथी तिल्दा नेवरा निवासी अतुल सगरवंशी के साथ मिलकर चोरी करनी की योजना बनाई थी। उक्त धर्मकांटा में डेढ़ दिन से ट्रक खड़ी है उसे पार करने साजिश रचा और 8 नवम्बर को दोनो मिलकर रात 10.30 बजे घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि टोल नाका से बचते हुए दोनो आरोपियो ने महाराष्ट्र की ओर निकलने का प्लान था। घटना के दूसरे दिन गोंदिया जिले से हैदराबाद रोड से सावनी बावनी नामक जगह पर माल खपाने का प्रयास किया। मगर सफल नही हो पाए, ट्रक चोरी कर सात दिन होने के बाद भी दोनो माल नही खपा और दीवाली आ गई। इस वजह से दोनो ने सुरक्षित जगह पर छिपाकर रख दिया। त्यौहार के खत्म होने के बाद दोनों को बेचने की फिराक में लगे रहे। इस दौरान दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। माल समेत ट्रक 21 लाख रुपये का बरामद किया।ट्रक चोरी मामले में एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी रोहित झा, सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई। जिसमें थाना प्रभारी सुरेश कुमार, उपनि एके देवांगन, आरक्षक कुंदन, राकेश चौधरी, हेमंत साहू, राजू राणा का अहम योगदान रहा है।