कार्तिक पूर्णिमा की सुबह शिवनाथ तट पर श्रद्धालुओं का तांता, पुण्य स्नान के साथ किया दीपदान
दुर्ग। पवित्र कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर शिवनाथ नदी तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा। पुण्य की डुबकी लगाने के साथ ही श्रद्धालुओं ने दीपदान की परंपरा निभाई। महमरा घाट पर स्थिम महादेव के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जयकारा लगाया। वहीं शासन के दिशा निर्देशों के तहत लगे मेला स्थल का भी लोगों ने लुत्फ उठाया।
बता दें कि हिन्दू मान्यताओं में कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह पवित्र नदियों में स्नान व दीपदान को श्रेष्ठ माना गया है। हर वर्ष की तरह कार्तिक पूर्णिमा को इस बार भी शिवनाथ में आस्था की डुबकी लगाने तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना कर दीपदान किया। सोमवार सुबह 4 बजे से नदी के घाट पर स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने सूर्योदय के साथ ही पुण्य स्नान कर सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार किया। इसके बाद परंपरा के अनुसार दीपदान किया। भगवान शिव के मंदिर में आराधना कर आरती की गई। इस दौरान शिवनाथ नदी तट पर आस्था का अलग ही दृष्य दिखा।