ऑन लाईन धारदार व घातक चाकू मंगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
2 नग धारदार चाकू एवं 01 नग गुप्ती जप्त
रायपुर। चाकूबाजी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों/बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट्स जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रख कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये है, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं को रोका जा सके। इसी तारतम्य में सायबर सेल की टीम को जानकारी हुई कि भरत नगर झण्डा चैक गुढ़ियारी रायपुर निवासी मोनेस सिन्हा द्वारा एमेजाॅन आॅन लाईन शाॅपिंग साईट से 05 नग चाकू आर्डर कर मंगाया गया है। जिस पर सायबर सेल की टीम द्वारा मोनेस सिन्हा की पतासाजी कर पकड़कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 02 नग धारदार चाकू एवं 01 नग गुप्ती बरामद किया गया। जिस पर आरोपी मोनेस सिन्हा के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 234/20 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पूछताछ में आरोपी मोनेस सिन्हा ने बताया कि वह एमेजाॅन शाॅपिंग साईट से 04 नग चाकू एवं 01 नग गुप्ती आॅन लाईन मंगाया था साथ ही 01 चाकू को कहीं गुमना एवं 01 चाकू को अपने साथी को देना बताया। टीम द्वारा उसके साथी की भी पतासाजी की जा रही है। आरोपी मोनेस सिन्हा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रखीं जा रहीं है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू रखकर घुमने वालों एवं खरीदी – बिक्री करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी – मोनेस सिन्हा पिता नरेन्द्र सिन्हा उम्र 20 वर्ष साकिन भरत नगर झंडा चैक थाना गुढियारी जिला रायपुर।