मानस वाटिका से काटी जा रही है जंगली झाड़ियाॅ,  सौदर्यीकरण की दिशा में कराया जाएगा संधारण कार्य

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा सौंदर्यीकरण की दिशा में पूर्व में निर्मित मानस वाटिका की साफ-सफाई करायी जा रही है। मानस वाटिका में बड़ी-बड़ी जंगली झाड़ियाॅ उग आई है तथा मानस वाटिका का संधारण का क्षेत्र को सुन्दर बनाया जाएगा । इसके लिए आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर आज मानस वाटिका के अंदर झाड़ियों और निकासी नालियों की साफ-सफाई प्रथम चरण में किया गया ।
उल्लेखनीय है कि विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप शहर का सौंदर्यीकरण कार्य निरंतर किया जा रहा है। इस दिशा में स्टेडियम के पास मानस भवन के किनारे निगम द्वारा मानव वाटिका बनाया गया था जो काफी जर्जर हो गया है। जिसका सौंदर्यीकरण के लिए प्रथमचरण के तहत् अभी झाड़ियों को काटकर साफ-सफाई करायी जा रही है।