महादेवघाट एनीकट निर्माण के लिए 20 करोड़ रूपए स्वीकृत,आपदा पीड़ितों को 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

रायपुर।   राज्य शासन ने रायपुर और दुर्ग जिले के महादेव घाट एनीकट के परिक्षेत्र की सुरक्षा और सस्पेंशन ब्रिज निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ 3 लाख 41 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। जलसंसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से एनीकट परिक्षेत्र के कार्यों को कराने के लिए मुख्य-अभियंता महानदी परियोजना, जल संसाधन विभाग रायपुर द्वारा पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। अधिकारियों को निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता और मितव्यता से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। कोरिया और बेमेतरा जिले में ऐसे ही सात प्रकरणों में 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के अंतर्गत ग्राम महुआपारा की बबली राजवाड़े की मृत्यु मधुमक्खी के काटने से, ग्राम जामपारा के  प्रताप सिंह और ग्राम जटसेमर के  मनमंत की मृत्यु पानी में डूबने से तथा ग्राम शंकरपुर की सुनिता पाण्डो की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।इसी तरह से बेमेतरा जिले के अंतर्गत तहसील बेमेतरा के ग्राम गोरखपुर की अंजली मानिकपुरी की मृत्यु आग में जलने से, तहसील बेरला के ग्राम बोरसी के मोहन साहू की मृत्यु एवं साजा तहसील के ग्राम बगलेड़ी के केशव निषाद पानी में डूबने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।