सड़क दुर्घटना रोकने ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान
रायपुर । लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पिछले कई दिनों से यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, रॉंग साइड चलने वाले, तीन सवारी चलने वाले, बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने वाले पर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत ही यातायात पुलिस ने सोमवार को चंदनडीह में छोटे-बड़े वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें मोबाइल पर बात करने वालों, सीट बेल्ट ना बांधने वालों, गलत नंबर प्लेट लगाकर घूमने वालों, रॉंग साइड चलने वालों, बिना हेलमेट, नाबालिग वाहन चालक, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की है। लॉकडाउन खुलने के बाद से शहर के भीतर वाहनों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है माह नवंबर 2020 में हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने फिर से चेकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान के बारे में बताते हुए यातायात डी.एस.पी सतीश ठाकुर ने बताया कि इस अभियान में 30 विशेष टीमों का गठन किया गया। और शहर के 30 प्रमुख दुर्घटना मार्गो, चौक चौराहों पर पॉइंट बनाकर अभियान चलाया जा रहा है। ठाकुर ने बताया कि पहले ही दिन 700 से अधिक उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत की कार्रवाई गई। और यातायात पुलिस रायपुर शहर वासियों से अपील करती है कि खुद का ध्यान रखे और सड़कों में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।