शहर विकास के लिए विधायक व महापौर ने केंद्रीय मंत्री से मांगी राशि, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने की अनुसंशा पर करेंगे मुलाकात
दुर्ग। शहर के विकास में कोई कोर कसर बाकी ना रखने की मंशा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुसंशा पर लगातार राशि लाने के अलावा शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करवाने विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंग पुरी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत से पत्र लिख कर राशि जारी करने हेतु मांग की है जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने भी अपनी कर्म भूमि के विकास हेतु अनुसंशा केंद्र सरकार से की है। मोतीलाल वोरा की अनुसंशा पर शीघ्र ही दिल्ली प्रवास के दौरान विधायक वोरा व महापौर बाकलीवाल मोदी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात भी करेंगे। विधायक वोरा ने केंद्रीय हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर्स के मंत्री पुरी से पत्र लिख कर आग्रह किया कि ट्विन सिटी दुर्ग भिलाई में 12 लाख की आबादी निवासरत है जहां की जीवन दायिनी शिवनाथ नदी में कई नालों का प्रदूषित पानी जाता है जिसकी रोकथाम हेतु 126 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है। इसके अलावा ट्विन सिटी में तकनीकी विश्वविद्यालय, आईआईटी, भिलाई इस्पात संयंत्र जैसी बड़ी संस्थान क्षेत्र का गौरव हैं। दुर्ग भिलाई को स्मार्ट सिटी में शामिल करने से क्षेत्र की जनता को चौड़ी सड़कें, आधुनिक नागरिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। हर क्षेत्र में भिलाई दुर्ग का योगदान देश की प्रगति में रहा है इसके विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पित है जिसमें केंद्रीय सहयोग की अपेक्षा है।