ढाई साल के कार्यकाल पर सीएम बघेल का बड़ा बयान – हाईकमान कहे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा
रायपुर। राजधानी रायपुर से सरगुजा प्रवास पर जाते समय मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान मुझे कहे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा, मुझे इस पद का कोई मोह नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान के कहने पर इस पद की जिम्मेदारी ली है। आलाकमान के कहने पर आज, अभी, इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों के पूछे एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की अगर आलाकमान कहे तो मैं आपसे बात करते-करते इस्तीफा दे दूंगा और वापस चला जाऊंगा। आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है और उस जिम्मेदारी का वो निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन अगर इस मामले में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
चाहे वो कोई भी हो, तो वो प्रदेश का हित नहीं कर रहा है। उसे प्रदेश का विकास नहीं देखा जा रहा है। जनादेश 5 साल के लिए मिला है, मुझे इस पद का कोई मोह नहीं है। मैं बोल रहा हूं कि अभी आपसे बात करते-करते भी आलाकमान का फोन आ जाये, तो मैं यहां से वापस चला जाऊंगा। लेकिन इस मामले को तूल देने की क्या जरूरत है, इस बात का क्यों बतंगड़ बनाया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर कोई ग़लतफ़हमी पैदा कर रहे हैं, तो वे सचेत रहें, ऐसे लोग छत्तीसगढ़ का विकास नहीं देख सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर टिप्पणी की है। मीडिया से चर्चा में कहा कि यह सब कुछ हाईकमान पर निर्भर रहता है। उन्होंने कहा कि इसका कोई लिखित में नहीं होता है। इस पर माना विमानतल पर मीडिया से चर्चा में बघेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास को देखते हुए जिन्हें तकलीफ हो रही है, वे गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।