भारत संचार निगम लिमिटेड ने प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अपने वर्तमान वाउचर्स को बेह्तर बनाने किए बदलाव

 

रायपुर। इसके अंतर्गत 106/- (प्रति सेकंड प्लान) एवम्‌ 107/- (प्रति मिनट प्लान)  के वाउचर, जो पह्ले केवल नए उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध थे, अब ये मौजूदा उपभोक्ताओं के लिए भी बढ़ी हुई वैधता के साथ उपलब्ध रहेंगे। अब मात्र 106/ 107 में उपभोक्ता को 100 दिनों कि वैधता के साथ किसी भी नेटवर्क पर 100 मिनट फ्री कॉलिंग एवम्‌ 3 GB फ्री डाटा प्राप्त होगा। साथ ही 60 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यूंस भी बिलकुल मुफ्त प्राप्त होगी।

इसके अतिरिक्त प्रीपेड मोबाइल के अंतर्गत 31 मार्च 2021 तक, प्रत्येक रविवार को 100/- के टॉप-अप करने पर उपभोक्ता को फुल टॉक टाइम का लाभ मिलेगा।

अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल ने 3 नए प्लान पेश किए हैं।

प्लान 199 के अंतर्गत उपभोक्ता को बीएसएनएल नेटवर्क पर असीमित एवम्‌ अन्य नेटवर्क पर 300 मिनट मुफ्त कॉल्स, 25 GB मुफ्त डाटा (75 GB तक डेटा रोलओवर के साथ)   एवम्‌ 100 SMS प्रतिदिन प्राप्त होगा।

·         प्लान 798 के अंतर्गत उपभोक्ता को किसी भी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल्स, 50 GB मुफ्त डाटा (150 GB तक डेटा रोलओवर के साथ) एवम्‌ 100 SMS प्रतिदिन प्राप्त होगा।

प्लान 999 के अंतर्गत उपभोक्ता को किसी भी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल्स, 75 GB मुफ्त डाटा (225 GB तक डेटा रोलओवर के साथ) एवम्‌ 100 SMS प्रतिदिन प्राप्त होगा।

 इसकी विस्तृत जानकारी www.bsnl.co.in पर प्राप्त की जा सकती है। आपके लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र मे विज्ञप्ति कृपया जनहित में प्रकाशित करने हेतु अनुरोध है।