ठगड़ाबांध से आज 80 निवासियों का सामान निगम के वाहनों से बोरसी प्रधानमंत्री आवास में पहुंचाया गया

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज दूसरे दिन भी ठगड़ा बांध में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पुलिस बल की मौजूदगी में की गई । इस दौरान ठगड़ाबांध के 80 निवासियों को उनके सामान के साथ उन्हें गलैक्सी, व सुयश साईट में आबंटित आवासों में पहुंचाया गया ।  जिन लोगों ने आवाज के लिए अब तक आवेदन नहीं लगाए हैं उनसे आवेदन जमा करने की अपील की गई है उन्हें भी फरच्यून साईट में लाटरी निकालकर आवास दिया जाएगा । कार्यवाही के दौरान निगमायुक्त इंद्रजीत बर्मन एसडीएम खेमलाल सिन्हा पुलिस सीएसपी विवेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी सुबह से ही स्थल पर डटे रहे ।


उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर भाखड़ा बांध सौंदर्यीकरण का कार्य  प्रस्तावित है जिसमें कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । निगम कमिश्नर इन्द्रजीत बर्मन,एसडीएम खेमलाल वर्मा एव सीएसपी विवेक शुक्ला ने स्वयं खड़े रहकर ठगड़ाबांध से निवासियों को  प्रधानमंत्री आवास बोरसी में विस्थापित कराए आज दूसरे दिन भी जेसीबी से अवैध कब्जों को तोडा गया । कार्रवाही के मौके पर निगम कमिश्नर इन्द्रजीत बर्मन,एसडीएम खेमलाल वर्मा,सीएसपी विवेक शुक्ला,कार्यपालन अभियंता आर के पांडेय,जिंतेंद्र समैया के अलावा निगम अधिकारीगण एव पुलिस अधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे ।इसके अलावा कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर,राजेश पांडेय,जिंतेंद्र समैया,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,आर के पालिया,गिरीश दीवान,आरके जैन,दुर्गेश गुप्ता शिव शर्मा, वीरेन्द्र ठाकुर,अभिषेक मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे ।