बाइक सवार युवकों ने चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

chaku se var

भिलाई। लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार की देर रात करीब 11 बजे सामने आई एक ऐसा घटना, जिसमें मृतक डोला को तेज बाइक चलाने से मना करना भारी पड़ गया। बाइक सवार दो युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ 5 वार किए। मौके पर डोला गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। मृतक अनाथ था और हलवाई का काम करता था। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी रुपेश और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक मस्ती में कट मारते हुए मौके से गुजर रहे थे। डोला ने इस पर आपत्ति की। उसने कहा कि ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है। आरोपियों को यह बात बुरी लग गई। उन्होंने चाकू निकाला और हमला शुरू कर दिया। मौके पर आरोपियों ने जमकर गाली गलौच भी की। इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। मौका देख दोनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। सुबह करीब 6 बजे एक मुखबिर ने मृतक की पहचान डोलो नायक निवासी इस्लाम नगर के तौर पर की। उसके माता-पिता की पहली ही मौत हो चुकी है। इस वजह से मृतक की पहचान में ही पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पहले पहचान की कोशिश की।