पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने घासीदास की जयंती पर दी शुभकामनाएं

बाबा गुरू घासीदास ने दुनिया को सत्य, अहिंसा, समानता और सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया – मोतीलाल वोरा

दुर्ग। पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने संत बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। वोरा ने अपने संदेश में कहा है कि महान संत बाबा गुरू घासीदास ने दुनिया को सत्य, अहिंसा, समानता और सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया। उनके उपदेशों पर चलकर समाज को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है। बाबा गुरू घासीदास शांति, समरसता और एकता के प्रतीक हैं। उनके उपदेश पहले भी प्रासंगिक थे और सदियों तक समूचे समाज के लिए उपयोगी और प्रासंगिक रहेंगे। बाबा गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहा है कि बाबा ने मनखे.मनखे एक समान का संदेश देकर समाज को सद्मार्ग और नैतिक मूल्य स्थापित करने का रास्ता दिखाया और सामाजिक सद्भावना, एकता का संदेश दिया। समाज में भेदभाव और असमानता को दूर करने वाले बाबा गुरू घासीदास के विचार समतामूलक समाज स्थापित करने पर केंद्रित रहे। बाबा गुरू घासीदास के विचार समूची मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।