भिलाई नगर क्षेत्र मे अवैध रुप से गांजा बेंचने वाला गिरफ्तार, 36000 रु. का बरामद गांजा जब्त

दुर्ग| जिले मे हो रहे अवैध मादक द्रब्य के खिलाफ अभियान चलाने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये जा सहे दिशा निर्देश के अनुरुप कार्य करते हुये नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे भिलाई नगर पुलिस की टीम ने रुआबांधा क्षेत्र मे दो अलग अलग स्थानो पर अवैध रुप से संचालित हो रहे गांजा के कारोबार को पकड़कर कार्यवाही की है |
वर्तमान परिवेश मे राज्य मे हो रहे अवैध मादक द्रब्यो की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही मे नकेल कसने के आदेश को जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर भा.पु.से. के द्वारा समस्त जिला मे प्रसारित करने के निर्देशन के बाद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग राकेश जोशी के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर क्षेत्र मे हो रहे गांजे के अवैध कारोबार पर सतत निगाह रखकर दिनांक 18.12.2020 को रुबांधा भिलाई मे रेड कार्यवाही की गयी|
आरोपी
1 श्रीकांत गवंडर पिता स्व. राजेन्द्र गवंडर उम्र 35 साल साकिन गायत्री मंदिर के पास रुआबांधा भिलाई के कब्जे से सब्जी मार्केट रुआबांधा भिलाई मे 01 किलोग्राम 100 ग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 2550 रुपये बरामद किया गया
2. नंदु धोबी पिता स्व. गोपाल उम्र 54 वर्ष साकिन यादव चौक रुआबांधा भिलाई नगर के कब्जे से यादव चोंक रुआबांधा भिलाई मे 01 किलोग्राम 400 ग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 3450 रुपये अलग अलग बिक्री करते हुये पाये जाने से आरोपी श्रीकांत के कब्जे से करीबन सवा किलो एवं आरोपी नंदु धोबी से करीबन डेढ किलो ग्राम गांजा व दोनो के द्वारा बिक्री किये गये रकम 2550 रुपये एवं 3450 रुपये जुमला करीबन पौने तीन किलो ग्राम गांजा एवं कुछ मात्रा मे बिक्री किये गये गांजा का बिक्री रकम 6000 रुपये को जब्त कर आरोपी श्रीकांत गवंडर एवं नंदु धोबी के विरुद्ध धारा 20 ख , 27 क एनडीपीएस. एक्ट के तहत पृथक पृथक कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिन्हे आज दिनांक 19.12.2020 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा |
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विजय ठाकुर के साथ मे उप निरी. बी. आर. मरकाम , राजीव तिवारी , प्र. आर. पुरन साहू, आर जावेद खान, धीरेंद्र यादव, राहुल दुबे, प्रदीप सिंह, आर. गजेन्द्र साहू, नीलकंठ यदु , टिकेन्द्र साहु, चंदन भास्कर ,गणेश ठाकुर , सुशील चोधरी की भुमिका महत्वपुर्ण रही |