बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने पकड़ी दो करोड़ की अफीम, 5 तस्कर गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस मुख्यालय की क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) अपराध शाखा की स्पेशल टीम ने शनिवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो करोड रूपये से अधिक की अफीम सहित पांच तस्करों को धर-दबोचा है। इनके पास से पुलिस ने बीस किलों अफीम सहित वारदात में प्रयुक्त दो लग्जरी कारे भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर रवि प्रकाश ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) अपराध शाखा की स्पेशल टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई करते कामलीघाट थाना देवगढ जिला (राजसमद्ध)ने दो करोड रूपये से अधिक की अवैध मादक प्रदाथ अफीम को जब्त कर पांच तस्कर जेठा राम (38) निवासी देवासियों की ढाणी बगड़ी नगर जिला पाली, नारायण लाल गुर्जर (48)निवासी पीपलाज जिला पाली भगवान लाल (48) निवासी रूद थाना राषमी जिला चित्तौड़गढ़,भंवर लाल पारीक (68) निवासी मुरोली थाना राषमी जिला चित्तौड़गढ़ और जमना लाल गुर्जर (30) निवासी रूद थाना राषमी जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास बीस किलों अफीम बरामद की गई है। जिसकी अंतर्राट्रीय बाजार में दो करोड से अधिक कीमत आंकी गई है। इसके अलावा आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त दो लग्जरी कारो को भी जब्त किया गया ै।
इस तस्करी का मास्टरमाईंड भंवर लाल पारीक है। आरोपित भंवर लाल से पूछताछ में सामने आया कि वह पिछले काफी समय से अफीम तस्करी के कार्य में लिप्त है। वह अपने साथियों भगवान लाल तेली, जमना लाल गुर्जर व अन्य के साथ पिछले कई समय से गांव रूद, मुरोली व इसके आस-पास के क्षेत्र से अवैध रूप से अफीम खरीद कर महंगे दामों पर पष्चिमी राजस्थान में बेचता है। माल की डिलीवरी करने व खुद कार लेकर साथ जाता है। अपने साथ सूटकेस में भारी मात्रा में मेडिसिन-दवाइयों की पर्चियां रखता है। चैक करने पर स्वयं को बीमार व इलाज कराने के लिए जाना बताता है। आरोपित भंवरलाल पारीक द्वारा जेठाराम देवासी व नारायण लाल गुर्जर के गांव तक पहले भी कई बार अफीम छोड़कर आ चुका है। जेठाराम देवासी व नारायण लाल गुर्जर अफीम तस्करी में लिप्त है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई चैकाने वाले खुलासा होने की आंषका जताई जा रही है।