बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने शिरडी में दर्शन के लिए अब पहले से बुकिंग अनिवार्य की
शिरडी। दुनियाभर से श्रद्धालु शिरडी में स्थित साईं बाबा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं की संख्या इतनी हो जाती है कि मंदिर प्रशासन को इसे संभालने में कठिनाई होने लगती है। वहीं, मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने अब दर्शन के लिए पहले से बुकिंग जरूरी कर दिया है।इस बाबत ट्रस्ट ने कहा, शुरुआत में हर रोज करीब छह हजार भक्त साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे थे, लेकिन अब संख्या बढ़ गई है। गुरुवार तथा छुट्टियों के दिन यहां 15 हजार के करीब श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल में हर रोज केवल 12 हजार भक्तों को ही दर्शन कराया जा सकता है।
मंदिर ट्रस्ट ने कहा, दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच एक दूसरे से दूरी बनाए रखने पर अधिक जोर दिया जाएगा। इसलिए श्रद्धालुओं को अब पूर्व बुकिंग करने के बाद ही दर्शन के लिए यहां आना चाहिए। भक्तों के लिए दर्शन पास ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं। कोरोना की वजह से 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को दर्शन के लिए नहीं आना चाहिए।