ड्रग्स केस: अर्जुन रामपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दफ़्तर पहुंचे
मुंबई। अभिनेता अर्जुन रामपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ़्तर पहुंचे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता अर्जुन रामपाल को ड्रग के एक मामले में पूछताछ के लिए समन किया था। ड्रग्स के एक मामले में आज पूछताछ में सहयोग देने के लिए अभिनेता अर्जुन रामपाल NCB के दफ्तर पहुंच गए हैं। उन्हें NCB ने 22 दिसंबर से पहले पूछताछ के लिए तलब किया था। इससे पहले 13 नवंबर को NCB ने उनसे सात घंटे पूछताछ की थी। रामपाल के घर से जब्त इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की रिपोर्ट आने के बाद NCB ने उन्हें तलब किया है। NCB सूत्रों के मुताबिक, रामपाल के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं। इसके अलावा उनके घर से कुछ मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए गए थे।
बता दें कुछ दिनों पहले अभिनेता अर्जुन रामपाल के देश छोड़कर जाने की खबर वायरल हुई थी। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट कर खुद स्थिति स्पष्ट कर दी थी। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि वह भारत में ही हैं और अपनी फिल्म ‘नेल पॉलिश’ का प्रचार कर रहे हैं। इस पूरे मामले की शुरुआत शुक्रवार को उन साक्षात्कारों के रद्द होने से हुई जिनमें अर्जुन रामपाल को शामिल होना था। ‘अमर उजाला’ को भी अर्जुन रामपाल से फिल्म ‘नेलपॉलिश’ के बारे में बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया गया और ओटीटी की तरफ से इस बारे में सारी व्यवस्थाएं देख रही प्रचार टीम ने उनका समय आदि भी तय कर दिया। इंटरव्यू का समय नजदीक आने पर प्रचार प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि अर्जुन रामपाल के शुक्रवार को टेलीफोन पर प्रस्तावित सारे साक्षात्कार कैंसिल कर दिए गए हैं क्योंकि अर्जुन रामपाल लंदन में हैं। अर्जुन रामपाल का टेलीफोन नंबर भी इस दौरान कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया गया और कहा गया कि ये इंटरव्यू जूम एप के जरिए इसीलिए कराने की कोशिश की जा रही है। इसके विपरीत अर्जुन रामपाल ने एक ट्वीट के जरिए शनिवार को अपने भारत में ही होने की बात कही।
एनसीबी ने 16 दिसंबर को अर्जुन को पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर वो हाजिर नहीं हुए। रिपोर्ट्स आई कि अपने लॉयर के माध्यम से उन्होंने 22 दिसंबर तक का समय मांगा है। गौरतलब है कि जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने मादक पदार्थ संबंधी व्हॉट्सएप चैट के आधार पर बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित उपयोग की जांच शुरू की।